आउटपुट डिवाइस क्या हैं और इसका उपयोग कैसे करें ?

output device kya hai: हेलो दोस्तों जैसा कि हमने अपने Blog पे कुछ दिन पहले आपको बताया था की Input Device क्या है ? और आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे की Output Device क्या है ? (output device kya hai) जैसा की आपको पता है. की Computer के लिए Input Device कितना उपयोगी होता है, तो ठीक वैसे ही Output Device हमे Computer के लिए बहुत ही जरुरी होता है. तो चलिए जानते है।  Output Device Kya Hai.

आउटपुट डिवाइस क्या हैं? (What is Output Device)

output-device-kya-hai

आउटपुट डिवाइस (Output Device ) हार्डवेयर (Hardware) ही एक भाग होता है. और Computer का मुख्य भौतिक अंग होता है , जिसे छुआ जा सकता है. Output Device सुचना के किसी भी भाग तथा सूचना के किसी भी प्रकार जैसे ध्वनि (Sound), डाटा (Data), मेमोरी (Memory), आकृतियाँ (Layout) इत्यादि को प्रदर्शित कर सकता हैं. जिसे output Device कहते है.

जैसे : Monitor, Printer, Earphone, Projector इत्यादि सम्मिलित है. जो आउटपुट डिवाईस कहलाते है. अब जानते है. Output Device के प्रकार के बारे में.

आउटपुट डिवाइस के प्रकार (Types of Output Device)

वैसे तो आउटपुट डिवाइस कई प्रकार के होते है | आज हम आपको ऐसे output device के बारे में बताएँगे जो की regular use किये जाते है.

  • Printer (प्रिंटर )
  • Plotter (प्लोटर )
  • Monitor (मॉनीटर )
  • Sound Card (साउंड कार्ड)
  • Projector (प्रोजेक्टर )
  • Ear phone  (इअर फोन)

Printer (प्रिंटर )

output-device-kya-hai

अक्सर आप कोई भी Online फॉर्म भरते है तो वहाँ पे आपको एक Peper पे उसका Reciving निकाल के दिया जाता है, वो किसी न किसी Printer द्वारा निकला जाता है, जो की Output Device है. दोस्तों प्रिंटर एक Online Output Device है. जो Computer से प्राप्त जानकारी को Paper पर Print करता है.

कागज पर आउटपुट की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी कहलाती है. Computer से जानकारी का Output बहुत तेजी से मिलता है. और Printer इतनी तेजी से कार्य नहीं कर पाता इसलिये यह आवश्यकता महसूस की गयी कि जानकारियों को Printer में ही Store किया जा सके इसलिये Printer में भी एक मेमोरी (Memory) होती है जहाँ से यह परिणामों को धीरे-धीरे प्रिंट करता हैं.

Plotter (प्लोटर )

output-device-kya-hai

Plotter यह भी एक output device है| प्लॉटर एक तरह का Printer है.  यह Graph और डिज़ाइन को छापने का कार्य करता है Plotter समान्य रूप से बड़े आकार के ग्राफ और मैप जैसे चित्र को बनाने में प्रयोग किया जाता है

पहले समय में plotter Computer के Software Program के काम आता था प्लॉटर से चित्र , चार्ट , ग्राफ आदि को प्रिंट किया जा सकता हैं आज इसका प्रयोग बड़े पोस्टर और बैनर बनाने के लिए किया जाता है |

यह दो प्रकार के होते हैं

  • Drum pen Plotter
  • Flat bed Plotter

Monitor (मॉनीटर )

output-device-kya-hai

Monitor एक ऐसा Output  Device है, जो टी.वी. जैसे Screen पर Output को प्रदर्शित करता है इसे Visual Display Unit भी कहते है मॉनीटर  को सामान्यतः उनके द्वारा प्रदर्शित रंगों के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया जाता है-

मोनोक्रोम (Monochrome)

यह शब्द दो शब्दों मोनो (Mono) अर्थात एकल (Single) तथा क्रोम (Chrome) अर्थात रंग (Color) से मिलकर बना है इसलिये इसे Single Color Display कहते हैतथा यह मॉनीटर आउटपुट को Black & White रूप में प्रदर्शित (Display) करता है|

ग्रे-स्केल (Gray-Scale)

यह Monitor मोनोक्रोम जैसे ही होते हैं लेकिन यह किसी भी तरह के Display को Gray Shades में Show करता हैं इस प्रकार के Monitor अधिकतर हैंडी Computer जैसे Laptop में प्रयोग किये जाते हैं

रंगीन मॉनीटर (Color Monitors)

ऐसा मॉनीटर RGB (Red-Green-Blue) विकिरणों के समायोजन के रूप में Output को प्रदर्शित करता है सिद्धांत के कारण ऐसे Monitor High Resolution में Graphics को प्रदर्शित करने में सक्षम होते हैं Computer मेमोरी की क्षमतानुसार ऐसे मॉनीटर 16 से लेकर 16 लाख तक के रंगों में आउटपुट प्रदर्शित करने की क्षमता रखते हैं|

Sound Card (साउंड कार्ड) Speaker 

output-device-kya-hai

Sound Card  एक विस्तारक (Expansion) Board होता है जिसका प्रयोग Sound को सम्पादित (Transacted) करने तथा Output देने के लिए किया जाता है Computer में Music सुनने Film देखने या Game खेलने के लिए इसका प्रयोग किया जाना आवश्यक होता है.

आजकल यह Sound Card Mother Board में पूर्व निर्मित (in built) होता हैं साउंड कार्ड तथा स्पीकर एक दूसरे के पूरक होते हैं साउंड कार्ड की सहायता से ही स्पीकर ध्वनि उत्पन्न करता हैं प्राय: सभी साउंड कार्ड MIDI (Musical Instrument Digital Interface) Support करते हैं मीडी संगीत को इलेक्ट्रोनिक रूप में व्यक्त करने का एक मानक हैं साउंड कार्ड दो तरीको से डिजिटल डाटा को एनालॉग सिग्नल में बदलता हैं|

Projector (प्रोजेक्टर )

output-device-kya-hai

प्रोजेक्टर भी एक Output device हैं प्रोजेक्टर का प्रयोग चित्र या वीडियो को एक प्रोजेक्शन स्क्रीन पर प्रदर्शित करके श्रोताओ को दिखाने के लिए किया जाता हैं|

Project निम्नलिखित प्रकार के होते हैं –

  1. वीडियो प्रोजेक्टर
  2. मूवी प्रोजेक्टर
  3. स्लाइड प्रोजेक्टर

तो दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की Output Device क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है. अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल है. तो आप हमे comment Box में Comment करके पूछ सकते है. अगर आपको ये पोड्ट अच्छा लगा हो तो Share जरूर करे.

Leave a Comment