Input Devices Kya Hai: हेलो दोस्तों मुझे पता है की आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे की Input Devices क्या है ? (What is Input Devices In Hindi) इसके बारे में पहले से ही जानते हो , पर आप में से बहुत ऐसे भी होंगे जिसे पता ही नहीं होते है की Input Devices Kya Hai ? और उनके लिए बिलकुल नया चीज़ होता है, तो आज हम इस Post में यही जानेगे की Input Devices क्या है ? और इसके कितने प्रकार होते है? यहॉं हम बात कर रहे है, Computer की कुछ Extranal Parts के बारे में जो की Input Devices के रूप में जाना जाता है. तो चलिए जानते है.
दोस्तों आज के समय में दुनिया के हर इंसान इस Technology से घिरे हुए है. और लगभग 80% लोग Computer , Laptop, Tablet , smartphone, का उपयोग करते है. क्यूंकि आज के समय में दुनिया में Computer के बिना कुछ भी काम करना मुश्किल है. तो आप जानते ही होंगे की अभी कोई भी काम करने के लिए सबसे ज्यादा Laptop और Desktop का उपयोग किया जाता है, और आप ये भी जानते होंगे की Laptop और Desktop में काफी सारे बाहरी Devices का उपयोग करते है, जिससे की Computer को control करना काफी आसान हो जाता है. उन्ही में एक Devices है input Devices जिसके बारे में हम इस post में आपको बताने जा रहे है.
इनपुट डीवाइस क्या है? (What Is input Devices In Hindi)
input Devices: वो होते है, जो डेटा और प्रोग्राम का अनुवाद करता है , जिनको इंसान उस रूप में समझ सकता है, जिसमे की Computer प्रक्रिया कर सकता है. उसे input Devices कहा जाता है. input Devices के उदहारण कुछ इस प्रकार है: Keyboard , Mouse , Scanner, Light Pen, MicroPhone, Trackball, ये सब Input Devices के प्रकार है,
दोस्तों यह एक प्रकार से Hardware है, जिसके जरिये हम Computer साथ Attach करके उसे Control करते है, जैसे : Keyboard से हम कोई भी Number या Letter को लिख सकते है, ठीक वैसे ही mouse से हम किसी भी Object को Select करने के लिए यूज़ करते है.
इन Devices की मदद से हम Computer से सारा काम करवा सकते है. और ये Human-Word से Computer Word को जोड़ता है, इनकी मदद से हम Computer को Introduction देते है. और इस Introduction को Computer समझ के Action लेता है.
इनपुट डिवाईस के प्रकार (Types Of Input Devices In Hindi)
Keyboard:
Keyboard सबसे मुख्य Input Devices में से एक है. Keyboard से हम Computer के सारे काम लिखने का काम कर सकते है, यह Devices सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले में से एक है, Keyboard से हम कई सारे काम बहुत ही आसानी कर सकते है.
जैसे : Email भेजना , कोई Document Type करना , Message भेजना, Online Shoping करना , Online Money transfer करना इत्यादि कामों को करने के लिए Keyboard की जरुरत पार्टी है.
Mouse:
यह भी Computer की मुख्य Input Devices होती है। इसे Pointer Device भी कहा जाता है। Mouse की सहायता से हम कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने वाले Arrow के Icon जिसे कर्सर कहते है को Move कर सकते है। Mouse में 2 बटन होते है जिन्हें Left Click और Right Click कहते है।
जिससे आप कंप्यूटर पर दिखाई देने वाले किसी Button या Menu पर क्लिक कर सकते है इसमें एक Scroll Wheel भी होता है। जिससे स्क्रीन पर Drag किया जा सकता है।
Scanner
Scanner का प्रयोग करके किसी कागजात और Image को digital चित्र में परिवर्तित कर memory में सुरक्षित रखा जा सकता है. Scanner के जरिये documents को भी scan कर कंप्यूटर में स्टोर किया जा सकता है.
इन Digital चित्र पर computer द्वारा processing भी किया जा सकता है. Processing मतलब Scan किए गए Document को Edit कर सकते हो.
Scanner कैसे काम करता है?
Scanner एक shining Light को Document के उपर डालता है. जो light reflect होक एक Document की Image बनाती है और यह light photo Sensitive Element में रहता है. एक Device है जिसका नाम है Charged Couple Device यह charged light को Digital Image बनाके Computer के अंदर Store करता है. Print करने से पहले Document को Edit भी कर सकते हैं.
Light Pen:
यह Input Devices एक Pen की तरह होता है। इसका उपयोग कंप्यूटर की स्क्रीन पर किसी चित्र या Graphics को बनाने के लिए किया जाता है। यह एक Pointer Device होता है।
इस Devices से Bar Code को भी पढ़ा जा सकता है. इस Pen की छोटी सी Tube के अंदर Photocell और Optical Systems मौजूद होते है,
MicroPhone:
यह भी एक Input Device है. Souds को Digital Form में Convert करके Store करता है. जैसे आप Audio Recorder और Voice Recorder को इस्तमाल करते है. इनका application बहुत ज्यादा है Video Recording, Movies बनाने में इन Microphone का बहुत योगदान है. Sound को Receive करता है Digital Signal में Convert करता है और Speaker के जरिये Output भी करता हैं.
Trackball:
यह एक Pointer Device होता है। यह भी Mouse की तरह ही होता है। इस पर एक Ball लगी होती है। जिसे उंगलियों या अँगूठे के द्वारा प्रयोग में लाया जाता है। इसका उपयोग कंप्यूटर पर Point करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल आप गेम्स खेलने में भी कर सकते है।
निष्कर्ष:
तो दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में सीखा की Input Devices Kya Hai ? (What is Input Devices In Hindi) और कितने प्रकार के होते है और साथ ही Input Devices कैसे काम करता है?. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को जरूर अपने दस्तों के साथ Share करें। अगर आपके मन कोई सवाल है तो आप हमसे Comment करके पूछ सकते है, हम आपकी सवाल के जबाव देने के लिए पूरी कोशिस करेंगे.