Dropshipping क्या है और Dropshipping से पैसे कैसे कमाए ?

Dropshipping Kya Hai: आज के समय में हर कोई Internet से पैसा कमाना चाहते है. और आप इस Post पे आये है तो इसका मतलब है. आप भी कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे है. जहाँ से Online Money Earn किया जा सके जब आप इस post पे आये है. तो मेरा ये फर्ज बनता है की मै आपको सही जानकारी दूँ।  जिससे की आप उसका इस्तेमाल करके Online पैसा कमा सकते है.

वैसे तो ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीका उपलब्ध है. लेकिन आज हम एक ऐसा तरीका के बारे में बताएँगे जहाँ से आप महीने का 20000 से लाखों रूपये कमा सकते है. और इस काम को करके बहुत सारे लोग पहले से ही कमा रहे है. जो की है Dropshipping Business जिसे आप भी बड़े आसानी से कर सकते है. आप इस Article ( Dropshipping Kya Hai और पैसे कैसे कमाए) को पूरा पढ़ें। तभी आप इसको Start करें। तो चलिए शुरू करते है.

Dropshipping Kya Hai

Dropshipping Kya Hai ?

Dropshiping सामान्य रूप से एक बिज़नेस है. और e-Commerce Business से बहुत अलग है इसलिए Dropshiping Business के मॉडल को समझना बहुत जरूरी है।

Dropshiping Business एक Product को खरीदकर बेचने के विधि है जिसे हम Supply Chain Managment भी कहते है जिसमे Dropshiper Product का Store या Warehouse नही रखना पड़ता है.

और जब ग्राहक वस्तुओ का Order देता है तो उसी समय वस्तुओ को खरीदकर ग्राहक के Address पर वस्तु को भेज देता है या ग्राहक के Address को निर्माता, अन्य Retailer या Wholesaler को देता है जो वस्तुओ को सीधे ग्राहक के पास भेजते है।

ड्राप शिपिंग बिज़नस करने के लिए सबसे पहले क्या करे ?

ड्राप शिपिंग के बिज़नस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी खुद की ई कॉमर्स वेबसाइट बनानी होगी जिसके लिए आपको एक कंप्यूटर की आवश्यकता होगी तथा इन्टरनेट की आवश्यकता होगी | उसके बाद उन डीलर से सम्पर्क करना होगा जिनके प्रोडक्ट आप अपने वेबसाइट पर बेचना चाहते है.

इसमें आप उन प्रोडक्ट को चुन सकते है जिनकी मार्किट में अधिक डिमांड होती है | ये सिर्फ बेसिक काम है इसके अलावा जो वर्क है जैसे की इस बात का आपको ज्ञात होना चाहिए की जिस डीलर का प्रोडक्ट आप बेच रहे हो क्या वह प्रोडक्ट को सप्लाई करने में माहिर है?

वो इसलिए क्योकि कभी कभार जिस वस्तु को आप अपने वेबसाइट पर शो कर रहे है उसे डीलर कस्टमर को न देकर उसकी जैसी दूसरी वस्तु का सप्लाई न कर दे | इससे आपके बिज़नस पर काफी बुसरा असर पड़ सकता है | क्योकि यह बिज़नस ऑनलाइन होता है इसलिए कस्टमर का विशवास बनाए रखना भी बहुत बड़ी बात होती है.

तथा यह बिज़नस के लिए पॉजिटिव साबित होता है | इस दौरान यदि कस्टमर को वही वस्तु न मिले जिसका उसने आर्डर दिया था तो इसकी रिप्लेसमेंट की क्या स्थिति होती है इसकी भी डिटेलिंग बहुत जरुरी है.

Dropshipping Business को शुरू कैसे करे?

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि ड्रॉप शिप्पिंग का कान्सैप्ट Ecommerce से जुड़ा हुआ है तो दोस्तो, जिस प्रकार आप उसमे वैबसाइट बनाते हैं ठीक उसी के तरह ही आपको यहाँ भी वैबसाइट बनानी होती है।

Shopify.com नामक एक वैबसाइट है जो आपको ड्रॉप शिप्पिंग बिज़नस के लिए ड्रॉपशिप्पिंग वैबसाइट बनाने में मदद करती है और आपको एक ऑनलाइन स्टोर प्रदान करती है जहाँ पर ऑर्डर प्लेस किया जाएगा।

जिस प्रकार वर्डप्रैस के मदद से आप एक हेल्थी वेबसाइट बना पाते हैं ठीक उसी तरीके से आप Shopify.com के मदद से भी अच्छी वेबसाइट बना सकेंगे और फिर यहाँ भी आपको होस्टिंग, डोमैन नेम, डिज़ाइन, थीम, पेमेंट गेटवे इत्यादि जैसे सारे ऑप्शन सेटअप के समय मील जाएंगे।

शायद अब आपके जेहन में यह प्राशन आ रहा होगा कि आप technology background से नहीं है तो आप वेबसाइट कैसे बना सकेंगे? यदि सही में आपके जेहन में यह प्रश्न आया है तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि आज कल अब जिनको कोडिंग नहीं आती है वो भी अच्छी ख़ासी वेबसाइट बना रहे हैं और ढेर पैसे कमा रहे हैं तो आपकी यह टेंशन भी अब खत्म।

Dropshipping Business के लिए Shopify पर स्टोर कैसे शुरू करे?

तो दोस्तों नीचे मैंने step by step आपको Shopify पर स्टोर बनाने के बारे में विख्यात में बता दिया है आप इन स्टेप को फॉलो कर स्टोर बनाये-

  • सबसे पहले आप Shopify पर Sign Up करना है।
  • उसके बाद Shopify स्टोर में कोई भी प्रॉडक्ट जोड़िए जो आप भविष्य में बेचना चाहते हैं और उसके लिए आपकी सप्लायर से बात भी हो गई है ।
  • अपने साइट को कस्टमाइज़ करे।
  • उसके बाद आप अपनी Website का एक अच्छा सा डोमैन नेम सेटअप करें।
  • आखिर में आप अपने साइट पर पेमेंट प्रॉसेसर को एक्टिवेट करे।

तो दोस्तों अब आपका ड्रॉप शिप्पिंग बिज़नस का स्टोर बन चुका है, अब आप आराम से इस बिज़नस को कर सकते हैं।

ड्राप शिपिंग में क्वालिटी कंट्रोल का रखे ध्यान ?

अपने प्लेटफार्म पर आप किसी प्रोडक्ट को शो करने से पहले उसके डीलर से सम्पर्क करे तथा सप्लायर से सहमती पत्र ले की जो प्रोडक्ट वह पाने प्लेटफार्म पर दिखा रहा है वह प्रोडक्ट वही रहने चाहिए किसी प्रकार का बदलाव नहीं होना चाहिए |

अपने इ कॉमर्स प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मुहैया करवाए तथा इस बात की गारंटी ले की गलत प्रोडक्ट डिलीवरी होने पर प्रोडक्ट को वापस किया जा सकता है | इस चीज का आप खुद समय समय पर जाच करते रहे | ग्राहक से जुड़े रहने के लिए वेबसाइट पर कांटेक्ट फॉर्म , फीड बेक लेने के लिए फीडबैक फार्म लगाए ताकि किसी भी समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके |

ड्राप शिपिंग में कौनसे प्रोडक्ट चुने ?

सबसे पहले आप उन प्रोडक्ट्स को चुने जिन्हें अधिक ऑनलाइन ख़रीदा जाता है | जैसे की मोबाइल , कंप्यूटर , मोबाइल तथा कंप्यूटर एसेसरीज, कपडे, जूते , बुक्स टॉयज,स्माल फर्नीचर इत्यादि इस बिच ध्यान रहे की आप उन प्रोडक्ट को अपने लिस्ट में न रखे जिनकी शिपिंग चार्ज अधिक हो क्योकि शिपिंग चार्ज अधिक होने से मुनाफ़ा कम होने का चांस अधिक रहता है |

ड्राप शिपिंग बिज़नस के फायदे क्या क्या है ?

  1. इस बिज़नस को करने के लिए अधिक से अधिक एक या दो व्यक्तियों की आवश्यकता नहीं होती है.
  2. इस बिज़नस में काफी कम लागत आती है.
  3. Dorpshipping को घर बैठे बैठे किया जा सकता है एक बार जब बिज़नस की शुरुआत में आपको डीलरों से सम्पर्क करने के लिए भागदौड़ करना पड़ता है.
  4. इस बिज़नस में एवेंटरी मेंटिनेंस, स्टोर टेक्निकल की भी कोई भूमिका नहीं है.
  5. यदि बिज़नस का रेवेन्यु माडल अनुकूल है तो प्लेटफोर्म जल्द ही लोकप्रिय हो सकता है.
  6. और साथ ही बिज़नस को सही से कैलकुलेट किया जाय तो कम समय में अधिक कमाई के साथ ग्रो भी किया जा सकता है।

ड्रॉप शिपिंग का नुकसान

कम लाभ का मार्जिन – शिपिंग छोड़ने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी जगह में परिचालन के कारण बहुत ही कम लाभ मार्जिन है।

इन्वेंटरी प्रबंधन – जब आप अपने सभी उत्पादों का स्टॉक कर रहे हों, तो इन्वेंट्री का प्रबंधन करना बिल्कुल आसान नहीं हो सकता है, कम से कम आप दिन के अंत में जानते हैं कि आपके स्टॉक का स्तर क्या है।

शिपिंग समस्याएँ – यदि आपके पास कई अलग-अलग विक्रेता हैं जो आपके ड्रॉप किए गए उत्पादों की आपूर्ति करते हैं तो आप अपनी शिपिंग तस्वीर में जटिलता जोड़ते हैं जो आपके शिपिंग लागत को जटिल कर सकता है। कुछ मामलों में आपको एकल ऑर्डर को पूरा करने के लिए कई वेयरहाउस से आइटम शिप करने की आवश्यकता हो सकती है।

आप सभी गोदामों से शिपिंग लागत के लिए जिम्मेदार होंगे, लेकिन आप इन सभी लागतों को ग्राहक के पास नहीं भेज सकते क्योंकि उन्हें लगता है कि आप शिपिंग के लिए मोटे तौर पर ओवरचार्ज कर रहे हैं!

आपूर्तिकर्ता गलतियाँ – क्या आप उन गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने में सक्षम हैं जो आपकी नहीं थीं? यदि आप एक ड्रॉप शिपिंग व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो आपको करना पड़ सकता है। यहां तक ​​कि सबसे अच्छा ड्रॉप शिपर्स गलतियां करेंगे, और जब ऐसा होता है तो आपको गलतियों की जिम्मेदारी लेने की आवश्यकता होगी, और अपने ग्राहकों से माफी मांगने की संभावना है.

त्रुटि की भरपाई के लिए कुछ मुआवजा प्रदान करेंगे। और अगर आप कम गुणवत्ता वाली ड्रॉप शिपिंग कंपनी के साथ काम कर रहे हैं, तो आप लापता वस्तुओं, बॉटक्ड शिपमेंट्स और कम-गुणवत्ता वाले पैकिंग पर निराशा से जल्दी अभिभूत हो सकते हैं, जो आपके व्यवसाय की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है।

ड्राप शिपिंग बिज़नस में ध्यान रखने वाली कौन कौन सी बाते हैं?

सबसे अहम् बात की आपके प्लेटफार्म पर मिलने वाला हर प्रोडक्ट वास्तविक होने चाहिए और प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ख़ास ध्यान होना चाहिए | किसी भी कस्टमर के साथ कुछ गलत सौदा न हो पाए इसकी जाच करते रहनी चाहिए | जैसा की मैंने उपर बताया है की इसमें प्रोडक्ट सप्लायर की अहम् भूमिका होती है इसलिए सप्लायर पर ख़ास नजर रखने की जरुरत है |

जिसकी जाच के लिए कस्टमर से जुड़कर पता लगाया जा सकता है की उसे आपके प्लेटफार्म की सर्विस कैसी लगी ? जो इस बिज़नस में लगे हुए है उनका यह कहना है की इस बिज़नस में प्रोडक्ट की अधिक्तता , डिलीवरी टाइम , तथा रिप्लेसमेंट में काफी परेशानी आती है जिसको ध्यान में रखना चाहिए | इसके आलावा जॉइंट प्लेयर के साथ प्रतिस्पर्धा भी किसी यंग उद्यमी के लिए बड़ी चुनोती साबित हो सकती है |

Leave a Comment