FaceApp Kya Hai? || FaceApp Kaise Use Kare

हेलो दोस्तों क्या आपको पता है? की FaceApp क्या है ? (FaceApp Kya hai) और यह कैसे काम करता है.फेस अप्प से क्या हमे फायदा है. या नुकसान तो इन सभी चीज़ों के बारे में जानने के लिए इस Article (FaceApp Kya Hai. को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिए जानते है की FaceApp In Hindi.

FaceApp Kya Hai

FaceApp Kya Hai? 

ये ऐप लोगों को बूढ़ा दिखाने के लिए न्युरल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जो एक तरह का Artificial Intelligence (AI) है। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलिब्रेटिज से लेकर क्रिकेटर तक की फोटोज को एडिट करके सोशल मीडिया पे पोस्ट किया जा रहा है.

सोशल मीडिया में इन दिनों एक ऐप काफी वायलर हो रहा है जिसके जरिए आप अपने बुढ़ापे की तस्वीर बना सकते हैं। यूजर्स अपनी फोटो को भविष्य में वो कैसे दिखेंगे यानी अपने बुढ़ापे की फोटो को पोस्ट कर रहे हैं. इस ऐप की मदद से आप अपने बुढ़ापे की एक झलक जरूर देख सकते हैं. दरअसल FaceApp नाम की यह ऐप अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि इस ऐप को 2017 को लॉन्च किया गया था जो खूब चर्चा में है। क्रिकेटर्स से लेकर सेलिब्रेटीज भी Old Age का फिल्टर लगाकर फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह बूढ़े दिखाई दे रहे हैं. वहीं, गौर करने वाली बात यह है कि इससे यूजर्स के प्राइवेसी को भी खतरा है. ये ऐप लोगों को बूढ़ा दिखाने के लिए न्युरल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. जो

सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलिब्रेटिज से लेकर क्रिकेटर तक की फोटोज को एडिट करके सोशल मीडिया पे पोस्ट किया जा रहा है.

How to use Face App

Play Store से FaceApp डाउनलोड करें। ऐप लॉन्च करें और उस फ़ोटो को चुनें जिसे आप Change करना चाहते हैं. ऐप आपको फेसबुक या मशहूर हस्तियों से तस्वीरें संपादित करने का विकल्प भी देता है. आप अपने फोन पर गैलरी से फोटो भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सीधे App से Photo लेने और Change करने के लिए एक इन-App कैमरा बटन है।

How To Download FaceApp.

एक बार जब आपने फोटो का चयन कर लिया है, तो आप स्क्रीन के नीचे दिखाई देने वाले फ़िल्टर लगा सकते हैं। आप मुस्कुराहट, छाप, उम्र, दाढ़ी, बालों का रंग, हेयर स्टाइल, चश्मा और अन्य प्रभावों के बीच चयन कर सकते हैं।

Pro Version FaceApp 

FaceApp आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है. हालांकि यह फ्री नहीं है. iOS पर इस ऐप का तीन दिन का ट्रायल मिलता है. जिसके बाद यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट करना होगा। भारत में इस ऐप का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिएक1,699 रुपये का है.

इस ऐप पर यूजर्स को कई तरह के फिल्टर और फीचर्स मिलेंगे। बाकी फिल्टर्स के लिए यूजर्स को ऐक का प्रो वर्जन खरीदना होता है. एंड्रॉयड ऐप पर एक महीने का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये का है. और साल भर के लिए यूजर्स को 1,599 रुपये चुकाने होंगे।

Privacy questions In FaceApp

जैसे ही FaceApp वायरल हुआ, लोगों ने इस बात पर चिंता जताई कि App Users के डेटा को कैसे संभालता है. कथित तौर पर कुछ Reports में FaceApp ने अपने सर्वर पर फुल कैमरा रोल अपलोड किया है. हालांकि, शीर्ष सुरक्षा शोधकर्ताओं बैपटिस्ट रॉबर्ट और विल स्ट्राफैक ने ऐप को क्लीन चिट दे दी है.

FaceApp 10 करोड़ से ज्यादा हुआ डाउनलोड

इस ऐप को अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. भारतीय टीम के सभी क्रिकेटर्स की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें फेसऐप (FaceApp) की मदद से उन्हें बूढ़ा बना दिया है.

Note: तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की faceApp क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करें। अगर आप भी इस App का इस्तेमाल कर रहे है या करने वाले है. तो इस अप्प का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करे।

Leave a Comment