यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें | यूट्यूब डाउनलोड करने के आसान तरीके

यूट्यूब डाउनलोड (Youtube Video Download): अगर आप Youtube Video देखते हैं और वीडियो को डाउनलोड कर सेव रखना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसा करने के लिए तीन तरीके बता रहे हैं, जिसके जरिए आसानी से आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

YouTube दुनिया भर में सबसे Popular वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स है। कई बार जब हमें अच्छी Quality की वीडियो देखनी होती हैं तो हमारा इंटरनेट  हमारा साथ नहीं देता है। Data Speed  कम होने के चलते आप वीडियो ठीक से स्ट्रीम नहीं कर पाते हैं। इसके लिए, YouTube आपको वीडियो को ऐप में ही सेव करने की अनुमति देता है जिससे आप उसे दोबारा देख पाएं। वहीं, अगर आप चाहें तो आप अपने फोन की स्टोरेज में भी वीडियो को एचडी क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें ?

आज के समय में आपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन वेबसाइट और एप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है. जहां से आप यूट्यूब डाउनलोड कर सकते है. हमने आपको कुछ आसान तरीका बताये है. जिसका इस्तेमाल करके आप Youtube Video Download बड़े आसानी से कर सकते है.

यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन डाउनलोड

अगर आप वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं तो Youtube app  में ही उसे डाउनलोड कर रख सकते हैं। इसके लिए यूट्यूब ऐप पर जब आप कोई वीडियो खोलेंगे तो उसके ठीक नीचे आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा। आपको बस उस डाउनलोड बटन पर टैप करना होगा और डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी।

जो भी कंटेंट Download किया होगा उसे आप  YouTube के लाइब्रेरी सेक्शन में देख सकते हैं। फिर नीचे अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा। यहां पर जाकर डाउनलोड विकल्प दिखेगा। इस पर टैप कर आप Seved वीडियो को देख पाएंगे।

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड लोकल स्टोरेज

जो लोग यूट्यूब वीडियो को अपने फोन के लोकल स्टोरेज में डाउनलोड करना चाहते हैं उनके लिए यह तरीका है। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब का वो वीडियो ओपन करना होगा जो आपको डाउनलोड करना है। उस वीडियो का Url में जहां Youtube है उसके आगे ss लिखना होगा। फिर इसके बाद en.savefrom.net की वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसके बाद रेजोल्यूशन सेलेक्ट करें और डाउनलोड पर टैप करें। आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी

जब आप गूगल सर्च करेंगे तो आपको कई और तरीके भी मिल जाएंगे जिनके जरिए आप यूट्यूब की वीडियोज डाउनलोड कर सकते हैं। Free YouTube Download, Any Video Converter Free और 4K Video Downloader आदि जैसी कई वेबसाइट्स शामिल हैं। आप इनमें से भी किसी को ट्राई कर देख सकते हैं।

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड क्वालिटी कैसी होगी

आप इन सभी वेबसाइट की मदद ले यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते। यहाँ से आप 720p, 320p, 480p, 1080p और Full HD वीडियो को डाउनलोड कर सकते है.

निष्कर्ष :

आशा करते है की आपको इस पोस्ट Youtube Video Download में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर आपके मन में कोई question है तो आप हमें कमेंट कर सकते है.

Ravindra Singh: नमस्कार दोस्तों : मै Ravindra Singh, Blogging Kro का Technical Author & Co-Founder हूँ। औपचारिक तौर पर मै अपना Graduation LNMU से पूरा किया। और मै पेसे से एक Web Designer And Graphics Designer हूँ। मुझे नई नई Technology सीखना और दूसरों को सीखना अच्छा लगता है। बस आप लोगों से एक Request है। की आप लोग हमारा साथ इसी तरह से देते रहे। और हमे फॉलो जरूर करें। हम आपके लिए इसी तरह के नयी नयी जानकारी देते रहेंगे।