How To Earn Money Facebook Page in Hindi || फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए

How To Earn Money Facebook Page in Hindi: हेलो दोस्तों क्या आपके पास भी एक Facebook Page है. और आप Facebook Page से Money earn करना चाहते है. जाहिर सी बात है कि पैसा किसको अच्छा नहीं लगता सब चाहते है. कि  उसके पास पैसा हो, तो हम बात करने वाले है की Facebook Page से Money कैसे earn करें। facebook page se paise kaise kamaye

इस पोस्ट में हम आपको “Best Way You Can Earn Money on facebook page in hindi” के बारे में बताऊंगा। अगर कोई अपने Facebook Page से ads post करके या Fb page पर paid post करके money earn करना चाहता है तो वो बिलकुल कर सकता है. how to make money on facebook.

Facebook Marketplace Overview:

जैसा की हमने पिछले पोस्ट “how to make money on facebook in hindi“ में बताया था की facebook क्या है ?  और उसमे मैंने पांच तरीके के बारे में बताये थे. जिससे की आप facebook से money earn कर सकते है. अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है. तो दी गई लिंक पे click करके उसे पढ़ सकते है. तो चलिए आज हम आपको थोड़ा संक्षिप्त में Facebook के बारे में बता देते है.

Facebook Kya Hai (फेसबुक क्या है ? )

दोस्तों जैसा कि आप जानते है की facebook (fb) दुनियाँ का सबसे बड़ा और सबसे Popular Social networking site है. यहाँ पे हर रोज लगभग 1.5 milion users online होते है. जिससे की facebook को online most populated marketplace बना देते है. online make money के हिसाब से 2 चीजें बहुत जरुरी है. earn money from facebook in hindi

  1. आपको money earn कहाँ से करना है.(source)
  2. आपको online money किससे earn करना है. (destnation or facebook users)

facebook पे destation यानि users बहुत है. सिर्फ आपको अपना best और आसान तरीके से users के सामने income source रखना है. और उससे कामना है. हम आपको बताते है इन दोनों तरीके के बारे में विस्तार से. जो की destnation or facebook users है।

facebook page से money earn करने का सही तरीका

दोस्तों किसी भी तरीके से money earn करने के बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरुरी है कि उसमे कोई Right way (सही तरीका) जिससे की आप income generate कर सके।

इससे पहले आपको ये जानना जरुरी है. facebook page से money earn करने के लिए आपके पास क्या चीज़ों का होना जरुरी है.

दोस्तों मैंने आपको अभी ऊपर बताया कि facebook page से पैसा कमाने के लिए दो चीज़ें होना चाहिए source (affiliate paid promotion and audience network) पैसे कहाँ से कमाए और destination users (किससे कमाए। how facebook makes money

List To Top earning Source For Facebook Page

अगर आपके पास एक facebook page है. और आपके page से बहुत सारे users connect है. तो आप अपने facebook page से आसानी से money earn कर सकते है. बस इसके लिए आपको कुछ earning source से जुड़ना होगा, यहाँ पे मै आपको कुछ popular earning source के बारे में बता देता हूँ. जो कि है.

  1. Affiliate Marketing
  2. Promotion Avertising

Afiliate marketing : online money earn के लिए सबसे best तरीका है. affiliate marketing जिससे आप बिना कोई investment के लाखों रुपये कमा सकते है. इसके लिए आपको affiliate program से जुड़ना होगा फिर आप इसका लिंक को share करके monthly के लाखों रूपये कमा सकते है.

Top Affiliate network

  • Affiliate Amazon
  • Affiliate Flipcart
  • Web Hosting Company

Promotion And Avertising

अगर आपके पास कोई Blog/website है तो आप अपने Blog Post का link को facebook page पर share करके blog का earning बढ़ा सकते है, या आप किसी और का blog post को अपने page पे share करके money earn कर सकते है. इसके लिए आपके page में 10000 से ज्यादा followers होना जरुरी है.

Product sale

दोस्तों अगर आपके पास कोई shop या firm है तो आप अपने product को facebook पे share करके sell को increase कर सकते है. या आप कीसी  company के लिए affiliate marketing का काम करते है. तो भी आप facebook पे sell को बढ़ा सकते है.

Audience Network

Audience Network: Facebook का अपना Monetization Program है. जिसके जरिये किसी भी page को adsense की तरह monetize कर सकते है. और page पे share किये जाने वाले articles या video से पैसा कमा सकते है.

इसका इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग money earn कर रहे है।  और और इसमें adsense की तरह CPC और CPM मिलता है.

facebook page पर Followers को कैसे बढ़ाये।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने facebook page पे कम से कम 1000 से 10000 minimum users को जोड़ना होगा इसके लिए आपको facebook पे बहुत ऐसे option है जिससे आप facebook followers को बढ़ा सकते है.

Fb Group : facebook पर users को जोड़ने और अपने followers को बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीका है. आप अपना Fb Group बना के बहुत सारे लोगों को जोड़ सकते है.

Fb Page : दोस्तों facebook page पे लोगों को जोड़ना थोड़ा कठिन है. लेकिन अगर आप facebook page पे अपना users base बना लेते है. तो आप facebook से बड़े ही आसानी से money earn कर सकते है.

Buy And sell facebook Page & Group

अगर आपके पास कोई ऐसा facebook page है, जिसमे 1000 से 10000 members है. तो आप इसे बेचकर भी money earn कर सकते है.

आपको facebook पे कई ऐसे group मिल जायेंगे जहाँ पे fb page या Fb group को बेच सकते है. इसके लिए आप “sell and buy fb group” लिख कर search करें और उसे join करके उसमे आपको अपने page के बारे में लिख कर post करना है. earn from facebook in hindi

Get Paid Ads

दोस्तों अगर आपके पास fb page या fb group है. जिसमे की 1000 member या like है. तो आप उसमे किसी भी brand, website, video कोई भी product को direct promote कर सकते है. और इसके बदले में आप उस comany से चार्ज कर सकते है. अगर किसी का fb page पे लाखों like होते है तो advertiser खुद ही contact करता है.

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा की आप अपने facebook page से पैसे कैसे कमाए ?  “How To Earn Money Facebook Page in Hindi” अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे comment box में कमेंट करके पूछ सकते है. how to earn money from facebook in hindi

Ravindra Singh: नमस्कार दोस्तों : मै Ravindra Singh, Blogging Kro का Technical Author & Co-Founder हूँ। औपचारिक तौर पर मै अपना Graduation LNMU से पूरा किया। और मै पेसे से एक Web Designer And Graphics Designer हूँ। मुझे नई नई Technology सीखना और दूसरों को सीखना अच्छा लगता है। बस आप लोगों से एक Request है। की आप लोग हमारा साथ इसी तरह से देते रहे। और हमे फॉलो जरूर करें। हम आपके लिए इसी तरह के नयी नयी जानकारी देते रहेंगे।