affiliate marketing kya hai || affiliate marketing kaise kare

हेलो दोस्तों क्या आपको पता है. की affiliate marketing क्या है ? (affiliate marketing kya hai ) वैसे आप में से कुछ लोगों को पहले से ही पता होगा की affiliate marketing क्या है ? ( what is affiliate marketing in hindi) लेकिन शायद 80% को इसके बारे में पता नहीं है. कि affiliate marketing kya hai तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, क्यूंकि आज हम इस articles ( affiliate marketing kya hai ) में पूरी जानकारी आपको बताएँगे।

affiliate marketing kya hai

दोस्तों अगर देखा जाए तो आज के समय में technology काफी आगे बढ़ चुकी है. और इसी technology की मदद से आज कल online money earn करने के लिए बहुत सी plateform उपलब्ध है जिसकी मदद से आप online earning कर सकते है. इसी एक हिस्सा है.

affiliate marketing तो आज हम इसी के ऊपर आपको बताने जा रहे है। affiliate marketing क्या है ? और इससे आप money earn कैसे कर सकते है. तो चलिए जानते है. आज हम जो इस पोस्ट में आपको बताएँगे वो कुछ इस प्रकार है। affiliate marketing in hindi.

  1. affiliate marketing क्या है ? (what is affiliate marketing)
  2. affiliate marketing कैसे स्टार्ट करें (how to satart affiliate marketing)
  3. affiliate marketing को promote कैसे करें (how to promote affiliate marketing)
  4. affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए (how to earn money on affiliate marketing )
  5. affiliate marketing से कितना कमा सकते है ? (how much Earn money form affiliate marketing )

affiliate marketing क्या है ? (what is affiliate marketing)

Affiliate Marketing एक ऐसी marketplace है.  जिसमें आप किसी company के Product को लोगों को बीच promote करते हैं और उसे बेचते हैं और उसके बदले में आपके द्वारा बेचे गये सभी Product पर company द्वारा आपको commission के रूप में पैसें दिए जाते हैं|

आपको सिर्फ company से उसके Product या services का link लेना है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है जैसे ही आपके दिए link के माध्यम से कोई भी उस Product या services को buy करता है तो उस पर निर्धारित commission सीधे आपके अकाउंट में आ जाता है|

उम्मीद है आप समझे होंगे कि Affiliate Marketing क्या है (Affiliate Marketing In Hindi) तो चलिए आप बात करते हैं कि Affiliate Marketing कैसे स्टार्ट करें? how to become an affiliate marketer.

affiliate marketing कैसे स्टार्ट करें (how to satart affiliate marketing)

दोस्तों जैसा कि  आपको हमे ऊपर बताया कि affiliate marketing क्या है ? अब जानते है कि affiliate marketing satrt कैसे करें? (how to start affiliate marketing ) इसके लिए आपको किसी भी affiliate network को join करना होगा। आजकल बढ़ती compation के दौर में ज्यादा तर company affiliate progarm को lounch कर रहे है.affiliate marketing kaise kare

जिससे की वो अपना sell बढ़ा सके दोस्तों आज के समय में बहुत ऐसे marketplace (company) है. जो affiliate program के जरिये अपना product या service को ज्यादा लोगों तक पहुंचा रहे है. और अपना product को बहुत ही अधिक मात्रा में बेच रहे है. आज हम आपको कुछ ऐसे company के नाम बताएँगे जिससे बहुत सारे लोग affiliate marketing करके बहुत ही अच्छा income कर रहे है।  company के नाम कुछ इस प्रकार है.

दोस्तों आप इन में से किसी भी company को ज्वाइन कर सकते है. आप चाहे तो इन सारी company को join कर सकते है. और money earn कर सकते है. affiliate program को join करने के लिए simple आपको affiliate form को भरके signup करना होगा। और फिर आपको इसका affiliate dashboard मिल जायेगा जिससे की आप किसी भी product का link को share कर सकते है. अधिक जानकारी पाने के लिए निचे दिए links पे click करें। affiliate marketing amazon

affiliate marketing को promote कैसे करें (how to promote affiliate marketing)

तो अभी तक आपने जाना कि affiliate marketing क्या है ? और affiliate marketing कैसे start करें ? अब हम जानते है की Affiliate marketing करने के लिए कौन कौन से तरीके है. जिससे आप अपना income कर सकते है. तो जानते है। how to promote affiliate marketing.

दोस्तों affiliate marketing करने के लिए कई सारे तरीका है. जिससे की आप बड़े ही आसानी से कर सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको थोड़ा time invest करना पड़ेगा।

वैसे तो कई ऐसे method होते है जिसमे paid method और free method होते है तो पहले हम जानते है free method के बारे में जिसमे सर आपको थोड़ा time invest करना है. और इसको use करके affiliate marketing कर सकते है. तो चलिए जानते है कौन इ method है.

  • social Networking Site
  • Social Ntworking Group
  • Youtube Channel
  • Social Networking Site

जैसा की आप सभी जानते है. आज कल technology इतना बढ़ गया है, की हमे सारा fecility internet के माध्यम से मिल जाता है. चाहे वो कुछ सामान खरीदना हो या किसी से online बात करना हो, जी हाँ आज के समय में Social Networking का use सबसे ज्यादा हो रहा है. और इसी का फयदा आपको उठना होगा। Affiliate marketing करके।

अभी सबसे ज्यादा Use होने वाला Social Site facebook , और Twitter है. जिसमे Facebook पे लगभग रोज 1.5 milion users आते है. तो आप सोच सकते है अगर आप इन plateform का use affiliate marketing के लिए करते है तो कितना income कर सकते है.

इसके लिए आपका Account इन Social Site पे होना बहुत ही जरुरी है. तभी आप अपना Affiliate product को share कर सकते है. वैसे हमको पता आपके पास भी facebook account होगा ही. अगर आपके account से काफी लोग जुड़े है तो आपको इसका फायदा बहुत ही ज्यादा होगा।

दोस्तों आप जितना दिन अपना फोटो या video sahre करते रहते है. उसके बजाये अगर  आप affiliate product को share करेंगे तो आपको income भी होगा और आपको ये भी knowledge भी बढ़ेगा।

कोई भी product को आप इन site पे share करते है।  तो उन सभी को दिखाया जाता है. जो आपके account से जुड़े होते है. तो आप इस तरीकों का बड़े ही आसानी से घर बैठे affiliate marketing को करके money earn कर सकते है.

दोस्तों अगर आपका कोई facebook page या group है जिसमे users base अच्छा है. तो आप अपने affiliate product का link अपने group या page पे share करके अच्छा income कर सकते है. आजकल तो facebook के अलावा भी कई ऐसे plateform है. जिसमे आप बड़े ही आसानी से अपना group बना के affiliate marketing को कर सकते है.

जैसे : whatsapp group , facebook group , Telegram Group और भी कई social Network है, जिसे आप internet की मादा से ढूंढ सकते है. और उसपे अपना group बना सकते है. affiliate marketing india

Blog / Website

अगर आपके पास कोई Blog/Website है. और उसमे Visitor अच्छा आता है. तो आप इसमें affiliate marketing को बड़े ही आसानी से कर सकते है इसमें आप दो तरीके से affiliate marketing कर सकते है.

  • आप अपने Blog/Website में affiliate Ad लगा कर
  • किसी भी product का reviews लिख कर जी हाँ दोस्तों अगर आप किसी भी product का review लिखते है. और अपने review में सही जानकारी बताते है तो आप इससे काफी अच्छा income कर सकते है. आप जिस भी प्रोडक्ट का review लिखते है उसमे उस का Affiliate link को जरूर दें.

Youtube

दोस्तों अगर आपका कोई Youtube channel है. और आपका Subscriber अच्छा खासा है. तो आप Youtube पे भी affiliate marketing कर सकते है. और ऐसा सभी youtubers करते भी है.

आप अगर कोई भी product के बारे में youtube पे video को देखते है तो description में उसका link होता है. जो कि  एक affiliate link होता है. जिससे की Channel owner कमा रहे है।  आप भी ऐसा कर सकते है.

अगर आपका budget है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपके पास इन चीज़ों का होना बहुत जरुरी है. तभी आप paid promotion का उपयोग कर सकते है. जो की है Facebook Page, Blog/Website या Youtube Channel,

Paid Promotion करने के लिए ऊपर बताये गए में कोई भी एक होना चाहिए तो चलिए जानते है।  Paid Promotion कैसे करते है?

Paid Promotion का मतलब है. पैसे देकर अपने Product का Advertise करवाना इसके लिए आप किसी भी Ad Network का Use कर सकते है. Fcebook Ad या Google Adword ये दोनों बहुत ही ज्यादा Popular Paid Advertise Company है.  जो Ad चलाते है.

affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए (how to earn money on affiliate marketing )

Affiliate Marketing में, जो भी Product आप बेचते हैं उस Product के प्राइस का कुछ % हिस्सा आपको commission के रूप में मिलता है|

उदाहरण के लिए; मान लीजिये, आप Dell कंपनी का कोई laptop जिसका price 50,000 रूपये है और Affiliate commission 10% है| आप उसे किसी को बेचते हैं तो आपको बेचे गये laptop की कीमत का 10% यानि कि 5000 रूपये आपके बैंक अकाउंट में कंपनी द्वारा दे दिए जायेंगे| इसी प्रकार यदि आप दिन भर में कई सारे laptop या अन्य Product बेच देते हैं तो आप हजारों रूपये commission के रूप में कमा लेते हैं|

और सबसे interesting बात तो ये है कि इसमें आपको किसी Product को बेचने के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है आपको बस प्रोडक्ट्स लिंक लोगों तक शेयर करने हैं और उन्हें Product के बारे में बता कर Product बेचना है|

affiliate marketing से कितना कमा सकते है ? (how much Earn money form affiliate marketing )

Affiliate Marketing क्या है (Affiliate Marketing In Hindi) के इस क्रम में अब बात कर लेते हैं कि Affiliate Marketing से होने वाली कमाई की| Affiliate Marketing से कितने पैंसे कमा सकते हैं? ये सवाल बहुत से लोगों के मन में होता है, शायद आपके मन में भी हो|

तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि Affiliate Marketing में कमाई की कोई भी लिमिट नहीं है, Affiliate Marketing से होने वाली कमाई मुख्यतः दो चीजों पर निर्भर करती है;

Affiliate Product पर मिलने वाला commission रेट: जितना ज्यादा commission रेट उतनी ज्यादा कमाई|
आपके काम करने का तरीका (smart work more than hard work): आप कितनी आसानी से और कितने ज्यादा Product बेच सकते हैं|

हाई commission रेट और अच्छी selling स्किल्स तथा अच्छी Marketing तकनीक की मदद से आप आसानी से कम-से-कम 5000 से 50000 रूपये प्रति दिन कमा सकते हैं|

बात करें commission रेट की तो, वैसे तो Internet पर काफी सारे अच्छे Affiliate प्रोग्राम मौजूद हैं लेकिन वे सभी भरोसेमंद नहीं है| इसलिए, हमारे solvers ने रिसर्च करके आपके लिए इंडिया के 10 सबसे अच्छे Affiliate प्रोग्राम की लिस्ट तैयार की है| ये सभी प्रोग्राम भरोसेमंद तो हैं ही साथ ही साथ आपको काफी अच्छा commission भी देते हैं| आप यहाँ क्लिक करके ये लिस्ट देख सकते हैं|

तो उम्मीद करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा की affiliate marketing क्या है ? (affiliate marketing in hindi ) और आप affiliate marketing करके पैसा कैसे कमा सकते है अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो आप हमसे comment box में comment करके।

और यदि ये Post पसंद आई हो तो इसे Social Media पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके अपने Affiliate Product Link को Promote करने की Pratics करें।

1 thought on “affiliate marketing kya hai || affiliate marketing kaise kare”

Leave a Comment