Online Registration up sewayojn | UP Rojgar Mela 2023 | यूपी सेवा योजना पंजीकरण

Online Registration up sewayojn : जैसा की हम सभी को पता है की UP (उत्तर प्रदेश )  में बढ़ते बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए  UP Government ने Sewayojan के नाम से एक Job Portel Launch किया है. इस Portel के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी और उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के आकड़ो को कम करने में भी आसानी होगी।

अगर आप इस पोस्ट Online Registration up sewayojn पे आये है. तो मुझे लगता है. आप भी अपने लिए बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे है. तो आप बिलकुल सही पोस्ट पे पहुंचे है. आज हम आपको up sewayojn के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. जिनके मदद से आप बहुत ही आसानी से up sewayojn की पोर्टल Online Registration up sewayojn कर सकते है.

UP Sewayojan का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

जैसा की हमने पहले ही बताया की इस UP Sewayojan के तहत बेरोजगार युवाओं को नौकरी ढूंढ़ने में मदद करेगी। इस Portel से आप प्राइवेट नौकरी के साथ – साथ सरकारी नौकरी की भी तलाश कर रहें हैं तो Sewayojan पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं, और सेवायोजन पंजीकरण online कर सकते हैं.

UP Sewayojan Portal के फायदे

  • सभी सरकरी नौकरियों को एक पोर्टल पर लाना।
  • इस पोर्टल में आप आप अपना रजिस्ट्रेशन कहीं से भी करा सकते हैं.
  • इस यूपी योजना को लांच करने का यूपी सरकार का मूल मकसद यह था की सभी नौकरियों को एक साथ एक पोर्टल पर लाना तथा यह पोर्टल पूरी तरह से ऑनलाइन है.
  • अभ्यर्थियों को नौकरी ढूढने में आसानी रहेगी।
  • इसके आलावा आप आपको आपके ई मेल पर नौकरी से समबन्धित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।

UP Sewayojan पे Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

Online Registration up sewayojn के लिए आपके पास यह दस्तावेज होना जरुरी है –

  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक होना चाहिए
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए युवा को कम से कम 10 (दसवीं) उत्तीर्ण होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड

UP Sewayojan 2023

पोर्टल का नाम Rojgar Sangam UP – sewayojan up.nic.in
लॉन्च किया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
श्रेणी सरकारी योजना
उद्देश्य सरकारी और गैरसरकारी नौकरी की जानकारी
Official Website https://sewayojan.up.nic.in/

UP Sewayojan Portal पर अपना Registration कैसे करें?

आइए जानते हैं सेवायोजन  और sewayojan.up.nic.in online registration कैसे करते हैं-

Sewayojan Portal पर अपना Registration करने के लिए sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर जाएं ।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Are You A Job Seeker का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको “New User Sign up” पर क्लिक करना होगा।

  • आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एक पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर Submit के   बटन पर क्लिक करना होगा।

  • आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर OTP  आएगा जिसे OTP Box में डालकर सबमिट करना है।
  • अब आपका Registration पूरा हो जाता है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी सही-सही  भरनी होंगी।
  • अब आपको अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी।
  • प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Seva Yojan Login कैसे करें?

Sewayojan वेबसाइट पर Login करने के लिए आपको sewayojan.up.nic.in वेबसाइट को ओपन करना होगा और लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां पर अपना user id और password डाल कर login कर कर सकते हैं।

FAQ sewayojan

सेवायोजन क्या है?
  • सेवायोजन पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार का एक पोर्टल है, यह एक प्रकार की रोजगार वेबसाइट है। यहां नियोक्ता तथा उम्मीदवार एक साथ कनेक्ट हो पाते हैं।
यूपी सेवायोजन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
  • seva yojna की आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://sewayojan.up.nic.in है.
क्या इस पोर्टल पर सरकारी नौकरी की भी जानकारी दी जाती है?
  • हां, इस पोर्टल पर सरकारी नौकरी की भी जानकारी प्रदान की जाती है.
यूपी सेवायोजन का हेल्प लाइन नंबर क्या है?
  • यूपी सेवायोजन का 0522-2638995/91-7839454211 नंबर है.

निष्कर्ष :

आशा है हमारे द्वारा दी गई sewayojan up के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी, रजिस्ट्रेशन के लिए sewayojan.up.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके अलावा अगर आपके कोई सवाल हों तो नीचे कमेंट करके हमसे जरूर पूछें।

Ravindra Singh: नमस्कार दोस्तों : मै Ravindra Singh, Blogging Kro का Technical Author & Co-Founder हूँ। औपचारिक तौर पर मै अपना Graduation LNMU से पूरा किया। और मै पेसे से एक Web Designer And Graphics Designer हूँ। मुझे नई नई Technology सीखना और दूसरों को सीखना अच्छा लगता है। बस आप लोगों से एक Request है। की आप लोग हमारा साथ इसी तरह से देते रहे। और हमे फॉलो जरूर करें। हम आपके लिए इसी तरह के नयी नयी जानकारी देते रहेंगे।